10 Apr 2025, Thu 9:42:47 PM
Breaking

BIG BREAKING : लद्दाख में 5 नए जिले बनाएगी केंद्र सरकार, अमित शाह का ऐलान, जानें क्या होंगे इनके नाम…

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024

गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने दी. गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि नए जिलों के निर्माण से लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे और हर गली-मोहल्ले में शासन व्यवस्था मजबूत होगी.उन्होंने कहा, “एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसरण में गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. इन जिलों के नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे.”

 

उन्होंने कहा कि वह हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों मिलने वाले लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

जम्मू कश्मीर का हिस्सा था लद्दाख

गृह मंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि लद्दाख 5 अगस्त 2019 तक जम्मू कश्मीर का हिस्सा था, लेकिन अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र सरकार ने इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया था.

फिलहाल लद्दाख में हैं 2 जिले

उल्लेखनीय है कि लद्दाख में अभी सिर्फ दो जिले हैं – लेह और कारगिल. दोनों जिलों की अपनी स्वायत्त जिला परिषदें हैं, जो उन पर शासन करती हैं. नए जिलों के बनने के बाद लद्दाख में कुल सात जिले हो जाएंगे.

Share
पढ़ें   जयपुर पहुंचा शहीद जवानों का पार्थिव शरीर : एक साथ आर्मी में भर्ती, एक ही दिन हो गए शहीद,  पार्थिव शरीर देख नम हो गईं आंखें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed