15 May 2025, Thu 6:10:22 AM
Breaking

CG ब्रेकिंग : भाजपा समर्थित युवा सरपंच की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या; पोस्टमैन के बेडरूम में मिली लाश, दुर्ग जिले अंतर्गत खेरथा बाजार गांव का है मामला

प्रमोद मिश्रा

बालोद, 24 अगस्त 2024

भाजपा समर्थित युवा सरपंच विक्रम सिन्हा की निर्मम हत्या कर दी गई। मामला डौडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी अंतर्गत खेरथा बाजार गांव की है। सरपंच की लाश गांव के ही एक पोस्टमैन रामजी प्रजापति के बेडरूम से बरामद की गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टमैन को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार रामजी प्रजापति और विक्रम सिन्हा अच्छे दोस्त थे, जिसके चलते पुलिस ने शक की सुई रामजी पर घुमाई है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सरपंच की गला रेतकर हत्या की गई है।

इस दर्दनाक घटना के बाद पोस्टमैन रामजी प्रजापति अपने घर में ही मौजूद था, जिससे शक और भी गहरा गया। पुलिस ने घर को सील कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को जांच के लिए बुलाया है। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या पोस्टमैन रामजी प्रजापति ने ही की है और इसके बाद वह मृतक के शव के साथ उसी कमरे में सोया रहा।

Share
पढ़ें   चुनाव आयोग की होम वोटिंग सुविधा हुई सफल, 98 प्रतिशत बुजुर्गो एवम दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर में मताधिकार का किया उपयोग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed