प्रमोद मिश्रा
कोरिया, 30 अगस्त 2024
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोरिया इकाई सोनहत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई संपन्न बलवीर पुशाम बने नगर मंत्री तो विशाल यादव बने नगर सहमंत्री एवं अनेकों कार्यकर्ताओं को मिली नवीन दायित्व पुषाम बोले होगा इकाई सोनहत में बहुत अच्छा काम छात्र संगठन होगा मजबूत करेंगे छात्र हित में काम, सोनहत के कार्यकर्ताओं में है अभाविप को लेकर काफी उत्साह |
*अभाविप जिला संयोजक केशव राजवाड़े ने छात्रों और कार्यकर्ताओं को कहा की :-*
एबीवीपी में कोई भी दायित्व छोटा बड़ा नहीं होता, कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करते हैं। देश की आजादी के बाद स्थापित हुआ छात्र संगठन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ लगातार छात्रों के हित में काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कश्मीर चलो अभियान हो चाहे फिर चिकन नेक पांइट पर किए गए आंदोलन। चाहे कोरोना काल में महामारी के दौरान सेवा कार्य। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा बढ़-चढ़कर समाज सेवा में आगे रहते हैं। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कई सारी मांगे समय समय के साथ उठाता रहता है। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय कैंपस में एबीवीपी के कार्यकर्ता वर्ष के पूरे 365 दिन कार्य करते है। राजवाड़े का कहना था कि शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है |
इस दौरान अभाविप कोरिया विभाग संयोजक अंकुर पटेल,कोरिया जिला संयोजक केशव राजवाड़े,पूर्व जिला संयोजक आकाश सिंह,विशाल यादव,विकास राजवाड़े, नीरज राजवाड़े,रमेश चक्रधारी, शीतल, सत्यम, प्रिया, लक्ष्मी, सायना, ऋषभ,सतेंद्र, कृष्णा, भुनेश्वर,रूस्तम,अभितेष,सुभाष,कलेश्वर,शिवम,रोशन, उदित,मुकेश,दीपचंद्र,सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |