2 Apr 2025, Wed 1:08:00 AM
Breaking

BJP नेता के आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बनाई जाँच समिति : पार्टी ने 6 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन; विधायक द्वारिकाधीश यादव को बनाया गया है संयोजक, पढ़े पूरी ख़बर…

प्रमोद मिश्रा,

रायपुर 31 अगस्त 2024

रायपुर के दोंदेकला में बीजेपी नेता की आत्महत्या के मामले में राज्य की कांग्रेस पार्टी ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। ये समिति मृतक के परिजनों से भेंटकर मामले की जाँच करेगी।

 

विधायक द्वारिकाधीश यादव को समिति के संयोजक बनाया गया है। वहीं विधायक संदीप साहू, विधायक इंद्र साव और पूर्व विधायक अनिता शर्मा भी समिति में शामिल किए गये हैं।

राजीव भवन के सूत्रों के अनुसार जांच समिति जल्द ही दोंदेकला का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेगी। वहीं प्रभावित गांव के दौरे के बाद जांच समिति पीसीसी को प्रतिवेदन सौंपेगी।

Share
पढ़ें   'बजट सत्र' 2021-22 विशेष : बजट सत्र को लेकर इस तारीख को होगी भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक..इन मुद्दों पर हो सकती है विशेष चर्चा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed