फिल्म दृश्यम के स्टाइल में ठेकेदार ने मिस्त्री की हत्या करके पानी टंकी के नीचे कर दिया था दफन..12 फीट नीचे गाड़कर बना दिया था पानी टंकी, फिर ऐसे हुआ खुलासा..

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

अंजलि सिंह

सरगुजा, 07 सितम्बर 2024

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उलकिया से 7 जून को लापता राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप सीतापुर के ही ठेकेदार पर लगा था। इस मामले को लेकर 21 जुलाई की रात राजमिस्त्री की पत्नी ने सर्व आदिवासी समाज के साथ मिलकर थाने का घेराव भी किया था। इसके बाद सीतापुर पुलिस ने ठेकेदार व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुुरु की थी। अपराध दर्ज करने के डेढ़ महीने बाद पुलिस ने हत्या के 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया ।

 

 

 

उनकी निशानदेही पर पुलिस मैनपाट के लुरैना में राजमिस्त्री की लाश बरामद करने 2 जेसीबी लगाकर जमीन की खुदाई कराई। यहां दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश बरामद की गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे।

ठेकेदार ने हत्या के बाद उसका शव दफन कर दिया था, फिर उसके ऊपर पानी टंकी का निर्माण करा दिया

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा राजमिस्त्री था। वह ग्राम उलकिया में सरकारी भवन के काम में लगा था। इसी बीच वह 7 जून 2024 को लापता हो गया था। 8 जून को ठेकेदार सीतापुर निवासी अभिषेक पांडेय ने थाने में दीपेश उर्फ संदीप व विकास नामक युवक पर छड़ चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दीपेश उर्फ संदीप की तलाश कर रही थी। इधर राजमिस्त्री की पत्नी सलीमा लकड़ा भी उसकी खोजबीन कर रही थी।

पढ़ें   अंतिम सूर्य ग्रहण 2023: सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान

इस दौरान 14 जून को बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने उसे बताया कि 7 जून को ठेकेदार व उसके साथियों ने संदीप की बेदम पिटाई करते हुए कार में बैठाकर ले गए थे।

16 जून को राजमिस्त्री की पत्नी ने ठेकेदार व उसके साथियों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई थी। या यूं कहें कि उन्होंने उसकी खोजबीन में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई।

इसके बाद 21 जुलाई की रात राजमिस्त्री की पत्नी ने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया था। तब पुलिस ने ठेकेदार अभिषेक पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की थी ।

जांच के दौरान पुलिस को राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप की हत्या किए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने राजमिस्त्री की हत्या की पुष्टि की। संदेहियों की निशानदेही पर पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे मैनपाट के ग्राम लुरैना पहुंची।

यहां अंबिकापुर सीएसपी रोहित शाह के नेतृत्व में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम लाश बरामद करने मशक्कत शुरु की। दोपहर करीब 1 बजे तक चली खुदाई के बाद राजमिस्त्री का शव बरामद हुआ।

संदेहियों ने ग्राम लुरैना में ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई करने के लिए लगाई गई पानी टंकी के नीचे राजमिस्त्री की लाश दफन करने की बात बताई। पुलिस 2 जेसीबी के साथ सुबह से खुदाई कार्य में लगी रही। दोपहर करीब 1 बजे शव बरामद हुआ। ठेकेदार ने साथियों की मदद से राजमिस्त्री की हत्या करने के बाद शव को दफन कर दिया था।

पढ़ें   निर्माणाधीन सड़क निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रहे निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने...अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

साक्ष्य छिपाने उसने उसके ऊपर पानी टंकी बनवा दी थी। हत्या का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Share