पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने की अपील : गौवंशों की मौत के आरोपी मालिकों की सूचना देने पर मिलेगा 5,000 रुपये का पुरस्कार, दूरभाष नं. जारी…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सतीश कुमार

बिलासपुर, 11 सितंबर 2024

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में गौवंशों की दर्दनाक मृत्यु के प्रकरण के आरोपी मालिकों की सूचना देने व गिरफ्तार कराने पर जन सामान्य को 5,000 रूपये (पांच हजार रूपये) केे पुरस्कार से पुरस्कृत करने की उद्घोषणा की गई है।

 

 

विगत दिनों 16.07.2024 को थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर क्षेत्रान्तर्गत धूमा-सिलपहरी रोड पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा की गई दुर्घटना में 09 गौवंशों की मृत्यु हो गई थी। थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 325, 281, 291 बीएनएस एवं 11 क, झ पशु क्रूरता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में आरोपी बिंदेश्वर देशलहरे को गिरफ्तार कर दुर्घटना घटित करने वाली वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.जेड. 8977 को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में अज्ञात आरोपी पशु मालिकों द्वारा अत्यन्त लापरवाहीपूर्वक अपने पालित गौवंशों को मरने के लिये लावारिस छोड़ कर क्रूरता की गई, जिसके कारण सड़क दुर्घटना में गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद भी अज्ञात आरोपी गौवंशों मालिकों के द्वारा उन्हें खोजने का भी प्रयास नहीं किया गया। विवेचना अधिकारी एवं जिला स्तरीय संयुक्त जांच टीम के द्वारा की गई जांच में आरोपी गौवंश मालिकों का पता नहीं चल पाया है, न ही गौवंशों की मृत्यु के संबंध में कोई दावा प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जन सामान्य को सूचित किया गया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इससे संबंधित सूचना दूरभाष नं. 07752223330, 07752222191, 07752228504 एवं मो.नं. 9479193002 व 9479193099 पर दी जा सकती है।

Share
पढ़ें   स्मार्ट सिटी में ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की धोखाधड़ी : के के श्रीवास्तव के खिलाफ राजधानी पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला, कांग्रेस शासनकाल में खुद को बताया था मंत्री का करीबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *