विधायकों को मिली नई जिम्मेदारी : बस्तर, सरगुजा के साथ अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में विधायकों को मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के ये होंगे उपाध्यक्ष…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजस्थान रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ में एक तरफ निगम – मंडल आयोग को लेकर चर्चा है कि लिस्ट कब तक आयेगी । वहीं सरगुजा विकास प्राधिकरण, बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है ।

 

 

 

जारी आदेश के मुताबिक विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक लता उसेंडी को दी गई है ।

वहीं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को दी गई है ।

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है ।

दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने लिखा केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र : निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का किया अनुरोध, अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह