NHM के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मिशन संचालक से की मुलाकात : लंबित मांगों के बारे में हुई सार्थक चर्चा, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ ग्रेड पे के मांग को तत्काल पूर्ण करने मिला आश्वासन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित मांगो को लेकर एक बार फिर मिशन संचालक डॉ. जगदीश सोनकर से सौहोद्र पूर्ण माहौल मे पुन:मुलाक़ात किया गया। मिशन संचालक के कक्ष में प्रदेश प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पूर्व लंबित मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने एन एच एम कर्मियों के मांगो को शासन स्तर से तत्काल पूर्ण कराने भरोसा दिलाया। चर्चा के दौरान प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, डॉ. रविशंकर दीक्षित, कौशलेश तिवारी, पूरन दास व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

 

 

ज्ञात हो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी लंबे समय से लगातार अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत हैं। एन एच एम कर्मियों के लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं ग्रेड पे निर्धारण सहित 18 सूत्री माँगों के लिए पिछले जुलाई मे दो दिवस का ध्यान आकर्षण प्रदर्शन किया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों से लगातार भेट कर अपना भी ज्ञापन दिया गया था। एन एच एम कर्मचारी लम्बे समय से आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल सहित सुदूर वनांचल क्षेत्र में लम्बे समय तक अपनी सेवा देते आ रहें हैं । एन एच एम के मिशन संचालक से भेंट हेतु विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने बताया की मुलाक़ात सार्थक रही एवं छत्तीसगढ़ एन एच एम के मिशन संचालक महोदय ने आस्वस्त किया है कि मांगें अतिशीघ्र पूर्ण की जायेंगी ।

उक्त प्रतिनिधि मंडल मे गरियाबंद से अमृत राव भोसले, रायपुर से डॉ देवेंद्र कुमार बंजारे, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र पहाड़े, धमतरी डॉ ओमप्रकाश मत्स्य पाल, दीपेश कुमार साहू, यशवंत पटेल, रोशन कुमार, सुरेंद्र यादव, बेमेतरा से नवीन चौहान, तारकेश्वर सिंह, आशीष साहू,जानेश्वरी साहू, प्रिया, विनीत कुमार, प्रणिता बेरा, अशोक उइके, जगदीश प्रसाद कोशले, खेमराज साहू, डॉ शेलेजा कोटरिया, सहित प्रदेश ए एच एम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थिति थे।

Share
पढ़ें   कालीचरण महाराज की रिहाई : बस थोड़ी देर में होगी महाराज कालीचरण की रिहाई, राजधानी के सेंट्रल जेल में हलचल तेज