25 May 2025, Sun 2:54:12 AM
Breaking

सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के ड्राइवर की मरीन ड्राइव पर 3 लुटेरों ने चाकू मारकर की हत्या : मोबाइल लूट के दौरान हुआ हमला, पुलिस जांच में जुटी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 सितंबर 2024

राजधानी रायपुर में सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर को 3 लुटेरों ने सुबह 3 बजे मार डाला। बताया जा रहा है कि मरीन ड्राइव मे मोबाइल लूटने आए बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का निवासी था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। मरीन ड्राइव में एक सप्ताह पहले भी युवती की चाकू मारकर हत्या हुई थी।

बता दें कि ईश्वर राजवाड़े अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाया था, तभी तीन बदमाश मोबाइल लूटने लगे। इसी बीच विवाद हो गया। बीच बचाव के कारण 3 अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले 3 बदमाश फरार हैं। तेलीबांधा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। घटना स्थल के आस-पास की CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   मदनवाड़ा कांड की न्यायिक जांच पूरी : राजनांदगांव के मदनवाड़ा में SP विनोद शंकर चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी हुए थे वीरगति को प्राप्त, CS अमिताभ जैन को सौंपी गई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed