रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुआंजति में लोमड़ी के हमले से 4 ग्रामीण घायल, वन विभाग ने जंगल में जाने पर लगाई रोक और गांव में मुनादी कर दी चेतावनी

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 25 सितम्बर 2024

रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुआंजति में लोमड़ी के हमले से चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए थे, तभी अचानक लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

 

 

वन विभाग ने इस घटना के बाद गांव में मुनादी कर जंगल की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में और भी लोमड़ियों के मौजूद होने की संभावना है, इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना दिया है, और वन विभाग द्वारा सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   खाद्य मंत्री का तुरंत एक्शन : सीतापुर और अंबिकापुर के किसानों ने मंत्री अमरजीत को बताई थी खाद की समस्या, खाद की कमी दूर करने मंत्री अमरजीत ने कलेक्टर को दिए निर्देश