24 Apr 2025, Thu 6:40:17 AM
Breaking

पेंड्रा ब्रेकिंग : दो ग्रामीणों की जान लेने और पांच पर हमला करने वाले घायल भालू की कानन पेंडारी में उपचार के दौरान मौत, टंगिया से हमले के गहरे निशानों के साथ किया गया अंतिम संस्कार

प्रमोद मिश्रा

पेंड्रा, 2 अक्टूबर 2024

दो दिन पूर्व घायल अवस्था में रेस्क्यू किए गए भालू की बिलासपुर के कानन पेंडारी में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह वही भालू है जिसने दो ग्रामीणों की जान ली थी और पांच अन्य ग्रामीणों पर हमला किया था। भालू को गंभीर हालत में कानन पेंडारी लाया गया था, जहां डॉक्टर पी के चंदन के नेतृत्व में उसका रेस्क्यू किया गया था।

 

रेस्क्यू के समय भालू के शरीर पर चार स्थानों पर टंगिया से किए गए हमलों के गहरे निशान पाए गए थे। उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मृत्यु हो गई।

अधिकारियों की उपस्थिति में भालू का पोस्टमार्टम किया गया और फिर वन विभाग द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Share
पढ़ें   भारत में पहली बार होगा संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक सहकारी सम्मेलन : पीएम मोदी करेंगे सहकारिता वर्ष का शुभारंभ, 100 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed