13 Apr 2025, Sun 2:59:59 AM
Breaking

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान में भाग लेकर नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सदर बाजार, आजाद चौक रायपुर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों और उनके आदर्शों को याद करते हुए स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भाग लेते हुए उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ झाड़ू भी लगाई।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Share
पढ़ें   राज्य में Early Study जगा रही है शिक्षा की अनोखी अलख...500 की फ़ीस प्रतिवर्ष लेकर देगी बच्चों को बेहतर शिक्षा...लांच होते ही पालकों की पहली पसंद बन गई संस्था

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed