8 May 2025, Thu 11:51:28 PM
Breaking

विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या : नाबालिग रिश्तेदार ने गला दबाकर की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 अक्टूबर 2024

विधानसभा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोप एक नाबालिग रिश्तेदार पर है, जिसने बच्चे का गला दबाकर उसकी जान ली और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना से जुड़े अन्य तथ्यों को भी उजागर किया जाएगा।

Share
पढ़ें   MLA शकुंतला साहू ने एक बार फिर विधायक बनने पेश की दावेदारी : सैकड़ों कार्यकर्ता संग पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा दावेदारी फॉर्म, शकुंतला बोली : "कसडोल विधानाभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना एक बार फिर चाहती हूं"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed