25 Apr 2025, Fri 10:40:38 PM
Breaking

सीएम विष्णुदेव साय का आज विशेष दौरा : ‘गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला’ में शामिल होंगे, ग्राम-भण्डारपुरीधाम और मोतीमहल में विविध कार्यक्रमों में लेंगे भाग, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम…

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 अक्टूबर 2024 (रविवार)

मुख्यमंत्री आज अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 12:40 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से प्रस्थान से होगी। मुख्यमंत्री 12:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम-भण्डारपुरीधाम, विकासखंड आरंग, जिला रायपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री 1:00 बजे “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला” कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो गुरु द्वारा परिसर, मोतीमहल में आयोजित होगा। 2:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विशेष आरंभिक कार्यक्रम होगा।

 

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री 2:35 बजे पुनः ग्राम-भण्डारपुरीधाम से प्रस्थान करेंगे और 2:50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। अंत में, 2:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटने का कार्यक्रम है।

Share
पढ़ें   अनाज का अवैध परिवहन करते व्यापारी व ड्राइवर गिरफ्तार : बड़ी मात्रा मे पीडीएस के चावल होने की जताई जा रही आशंका, मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग व नान के अधिकारी, पढ़े पूरी खबर...

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed