17 Apr 2025, Thu
Breaking

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जगदलपुर से लाए गए 8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इससे पहले भी पकड़ी गई थी 8 करोड़ रुपये की चांदी

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 अक्टूबर 2024

रायपुर पुलिस ने 18 अक्टूबर 2024 को बस स्टैंड भाठागांव में आकस्मिक चेकिंग के दौरान लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने तीन यात्रियों—लिंगराज नायक, हितेश तांडी, और शुभम पात्रों—से यह अवैध सोना जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि यात्रियों द्वारा सोने के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सोने की सामग्री को सील कर आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, जिसका उद्देश्य शहर में अपराध पर अंकुश लगाना है।

 

इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Share
पढ़ें   एसईसीएल गेवरा कोयला खदान के वेस्ट एमटीके में अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक की मौत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed