प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 अक्टूबर 2024
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में इस बार सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा । छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा ने सुनील सोनी के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी, तो अब कांग्रेस ने भी आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लगा दिया है । सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के नाम पर फैसला पार्टी को लेना था, लेकिन टी एस सिंहदेव ने कह दिया कि Akash is the best option for us और आकाश शर्मा की टिकट फाइनल हो गई ।
इस बार दक्षिण में एक युवा जोश और अनुभवी व्यक्ति के बीच मुकाबला है । लगातार आठ बार से अपराजेय रहे बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ कहे जाने वाले रायपुर दक्षिण में पहली बार होगा जब बीजेपी से प्रत्याशी के तौर पर बृजमोहन अग्रवाल का नाम नहीं होगा । ऐसे में इस उपचुनाव में बृजमोहन के खास और पसंद के प्रत्याशी कहे जाने वाले सुनील सोनी इस बार उपचुनाव में कितना कमाल दिखा पाते हैं? यह देखने वाली बात होगी । वैसे, सुनील सोनी रायपुर के महापौर रहने के साथ रायपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । ऐसे में उनको चुनाव लड़ने और जीतने का खासा अनुभव है ।
कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ युवाओं की अच्छी खासी टीम है । ऐसे में ब्राह्मण होने का लाभ अगर आकाश उठा ले गए, तो सुनील सोनी को बड़ी परेशानी हो सकती है । हालांकि, आकाश शर्मा को सिर्फ संगठन चुनाव जीतने का ही अनुभव है लेकिन अगर उनकी युवा टीम मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही, तो आकाश शर्मा करिश्मा भी कर सकते हैं ।
कौन – कौन से फैक्टर हैं अहम?
1. सबसे ज्यादा ब्राम्हण वोटर है, इसके बाद मुस्लिम वोटर ज्यादा हैं, लेकिन इस सीट पर आज तक इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है ।
2. सत्ता पक्ष में होने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है क्योंकि उपचुनाव में सरकार चुनाव लड़ती है और जीत की संभावना काफी प्रबल होती है ।
3. सुनील सोनी महापौर, लोकसभा सांसद और RDA अध्यक्ष रह चुके हैं । कार्यकर्ताओं में नए चेहरे को टिकट देने की बात चल रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर असंतोष हो सकता है, ऐसे में इसका नुकसान पार्टी को हो सकता है । वहीं कांग्रेस से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन खरीद लिया था, लेकिन टिकट आकाश शर्मा को मिल गया, ऐसे में बड़े नेताओं की नाराजगी का लाभ बीजेपी को मिल सकता है ।
जानें सुनील सोनी का सियासी सफर
पहली बार रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुनील सोनी चुनावी ताल ठोकेंगे। वो ओबीसी वर्ग से आते हैं। सोनी साल 2019 से 2024 (लोकसभा चुनाव होने तक) रायपुर के सांसद रह चुके हैं। सोनी आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं, इसलिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में भी उनकी पकड़ मानी जाती है। उनका जन्म 28 नवंबर 1961 में हुआ था। उनके पिता भी संघ से जुडे़ थे।
- एबीवीपी नेता के रूप में की राजनीति की शुरूआत।
- वो दुर्गा कॉलेज रायपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।
- इसके बाद पहली बार रायपुर से पार्षद बने।
- साल 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के मेयर रहे।
- साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद बने।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उप चुनाव 2024 : फैक्ट फाइल
- उप चुनाव- 13 नवंबर
- मतगणना- 23 नवंबर
- नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
- नामवापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर