27 Apr 2025, Sun 5:06:24 AM
Breaking

मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र में 91.68 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, मुख्य आरोपी रामदास बंजारा गिरफ्तार

दुर्गा प्रसाद तिवारी
मुंगेली, 22 अक्टूबर 2024

मुंगेली जिले के गुरूवाईनडबरी धान उपार्जन केंद्र में हुए 91,68,374 रुपये के फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी रामदास बंजारा को पुलिस ने बिलासपुर के तिफरा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रामदास बंजारा ने अपना नाम और पहचान बदल ली थी और बाल-दाढ़ी बढ़ाकर छिपा हुआ था।

मुंगेली पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने लालपुर थाना और साइबर सेल टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इसके बाद टीम बिलासपुर रवाना हुई, जहां उन्होंने तिफरा में घेराबंदी कर रामदास बंजारा को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मुंगेली पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share
पढ़ें   विशेष लेख : 700 शवों के पोस्टमॉर्टम में सहयोग करने वाली संतोषी को मिला प्रभु श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed