26 Apr 2025, Sat
Breaking

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच होगी टक्कर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 अक्टूबर 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में इस बार एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही सुनील सोनी के नाम की घोषणा कर दी थी, वहीं कांग्रेस ने अब आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

 

यह छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट है जहां इस वर्ष उपचुनाव हो रहा है, और दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने मजबूत उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा के सुनील सोनी, जो अपनी राजनीतिक पकड़ के लिए जाने जाते हैं, का सामना कांग्रेस के आकाश शर्मा से होगा, जो युवा नेतृत्व का चेहरा माने जा रहे हैं।

यह मुकाबला न केवल रायपुर दक्षिण सीट के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि राज्य की राजनीतिक दिशा को भी प्रभावित कर सकता है। चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

Share
पढ़ें   अवैध उत्खनन :- रेत खनन का पट्टा सरेंडर, फिर भी बरबसपुर में धड़ल्ले से हो रहा उत्खनन और परिवहन, विभाग ने साधी चुप्पी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed