CG के बलरामपुर में धान खरीदी से पहले अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, 56 बोरी धान और पिकअप वाहन जब्त

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

बलरामपुर, 24 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ में सरकार अब धान खरीदी शुरू करने वाली है. इससे पहले ही धान के बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच वाड्रफनगर के रघुनाथनगर क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से धान परिवहन किया जा रहा था, जिसपर पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 56 बोरी धान को जब्त कर लिया है.

 

 

 

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (क्रमांक CG 15 DB 7176) उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से 56 बोरी धान लेकर आ रही थी. कलेक्टर के निर्देश के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की गई और पिकअप वाहन को सीज किया गया है. जब्त की गई गाड़ी और धान को थाने में सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि आगे की जांच अभी जारी है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share
पढ़ें   विशेष सत्र में वर्तमान संसद भवन की आखिरी दिन की कार्यवाही में बोले सांसद अरुण साव, बोले : "अटल जी ने इसी संसद भवन से अलग छत्तीसगढ़ बनाया, यह सदैव स्मृति में रहेगा"