लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उपयंत्री राहुल मंडलोई 5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, 15.50 लाख की मांग पर शिकायतकर्ता के घर में लोकायुक्त टीम ने किया ऑपरेशन सफल

Bureaucracy Exclusive Latest मध्यप्रदेश

ब्यूरो रिपोर्ट
इंदौर, 24 अक्टूबर 2024

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार, निवासी साटकूर तहसील कसरावद, ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, ओम प्रकाश पाटीदार और उनके साझेदार ने प्राधिकरण के अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान और निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण कार्य किया था। इस कार्य के लंबित बिलों के भुगतान के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई ने 15.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद बुधवार शाम 5 बजे जब मंडलोई ने शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर 5 लाख रुपये रिश्वत ली, तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

 

 

 

इसके बाद टीम ने आरोपित को कसरावद रेस्ट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में दिनेशचंद्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदौरिया, विजय कुमार और चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे।

Share
पढ़ें   प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की महिला विधायक, शकुंतला साहू के साथ रश्मि आशीष सिंह और संगीता सिन्हा पहुँची लखनऊ, प्रियंका गांधी से मुलाकात और चर्चा भी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *