ब्यूरो रिपोर्ट
इंदौर, 24 अक्टूबर 2024
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार, निवासी साटकूर तहसील कसरावद, ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, ओम प्रकाश पाटीदार और उनके साझेदार ने प्राधिकरण के अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान और निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण कार्य किया था। इस कार्य के लंबित बिलों के भुगतान के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई ने 15.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद बुधवार शाम 5 बजे जब मंडलोई ने शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर 5 लाख रुपये रिश्वत ली, तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद टीम ने आरोपित को कसरावद रेस्ट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में दिनेशचंद्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदौरिया, विजय कुमार और चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे।