बलरामपुर में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत : थाना प्रभारी और आरक्षक निलंबित; थाने में पथराव और तोड़फोड़ से तनाव, जानें क्या था मामला ?

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 25 अक्टूबर 2024

कोतवाली थाना में एक स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस ने इस घटना की जांच के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

घटना बीती रात की है जब बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक कर्मचारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजन कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने थाने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने थाने पर पथराव किया और परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।

 

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इस घटना की पूरी जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जो मामले की तह तक जाकर जांच करेगी।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को संगीत सीखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संगीत कार्यक्रम का आयोजन