13 Apr 2025, Sun 8:16:15 AM
Breaking

बलरामपुर में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत : थाना प्रभारी और आरक्षक निलंबित; थाने में पथराव और तोड़फोड़ से तनाव, जानें क्या था मामला ?

प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 25 अक्टूबर 2024

कोतवाली थाना में एक स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस ने इस घटना की जांच के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

घटना बीती रात की है जब बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक कर्मचारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजन कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने थाने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने थाने पर पथराव किया और परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इस घटना की पूरी जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जो मामले की तह तक जाकर जांच करेगी।

Share
पढ़ें   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में मौन जुलूस, हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed