प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 अक्टूबर 2024
दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का एक चक्रवात सक्रिय है, जिसके कारण समुद्र से नमी आ रही है और इसका प्रभाव खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिक दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। इसी तरह, रायपुर संभाग में रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिलों में भी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में महसूस किया जाएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है।
विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवात के कारण मौसम में नमी बढ़ेगी, जिससे दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।