1 Apr 2025, Tue 12:16:41 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में छोटी दीवाली पर पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत : बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण और अन्य जिलों में कीमतों में कमी का फायदा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 अक्टूबर 2024

देशभर में छोटी दीवाली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के दूरदराज के अंचलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इस राहत की घोषणा की, जिससे सुकमा, बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण, बचेली, और दंतेवाड़ा जैसे बस्तर संभाग के जिलों के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

पुरी के अनुसार, सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपये और डीजल में 2.02 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। इस निर्णय से दीपावली पर्व से पहले दूरस्त क्षेत्रों के लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी।

 

हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, “दीपावली के शुभ अवसर पर एचपीसीएल द्वारा 30 अक्टूबर 2024 से डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस संशोधन का उद्देश्य एचपीसीएल के डीलर नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाना है ताकि रिटेल आउटलेट्स पर ग्राहकों को बेहतर सेवा और अनुभव मिल सके। इसके अलावा, अंतरराज्यीय माल ढुलाई युक्तिकरण के माध्यम से भी दूरदराज के क्षेत्रों में ग्राहकों को लाभ मिलेगा।”

यह कदम एचपीसीएल के डीलर और उनके कर्मचारियों के लिए भी खुशी का अवसर है, जिससे ग्राहकों को दूरस्थ अंचलों में भी किफायती दरों पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Share
पढ़ें   बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में लोकपाल लागू करने की बात कहने वाली कांग्रेस की सत्ता वाले राज्य में किसान ने सरकारी सिस्टम से परेशान होकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - पटवारी ने 5 हज़ार लेने के बाद भी नहीं दी जमीन की पर्ची,जय श्री राम

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed