प्रमोद मिश्रा
कांकेर, 07 नवंबर 2024
जिला न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू के घुसने से दहशत का माहौल है। बुधवार रात को भी एक भालू न्यायालय परिसर में आया था, जो बाद में भाग गया था। लेकिन आज सुबह होते ही वह फिर लौट आया और एक वनकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से परिसर में काम करने वाले लोग डरे हुए हैं, क्योंकि भालू लगातार दो दिनों से न्यायालय परिसर में आ रहा है।
कांकेर जिला मुख्यालय में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है। आए दिन भालू और तेंदुआ जैसे जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुँच रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों पर हमलों की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
आज की घटना में, न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि अन्य वनकर्मियों ने समय रहते भालू को खदेड़ दिया, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस भालू की वजह से न्यायालय के साथ ही ठीक सामने स्थित कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी विभागों में आने-जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।