8 May 2025, Thu 9:41:13 PM
Breaking

रायपुर प्रेस क्लब में 8 नवंबर को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन : जोड़ों के दर्द, गठिया, पंचकर्म परामर्श और नाड़ी परीक्षण के साथ निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का होगा वितरण

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 नवंबर 2024

रायपुर प्रेस क्लब और श्रीधर औषधालय एवं पंचकर्म केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 नवंबर 2024 को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर रायपुर प्रेस क्लब, स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, मोतीबाग में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा।

इस चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श और उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। डॉ. अभिषेक शर्मा (एमडी, पंचकर्म, बैंगलोर) और डॉ. गुलशन कुमार सिन्हा (आयुर्वेद चिकित्सक) इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और जोड़ों का दर्द, घुटना दर्द, कमर दर्द, गठिया वात, पंचकर्म संबंधित समस्याओं के परामर्श और नाड़ी परीक्षण करेंगे। शिविर में निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी ने क्लब के सभी सदस्यों और उनके परिवारों से इस शिविर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Share
पढ़ें   CG में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने युवा उत्सव 2022-23 का होगा आयोजन, राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed