पूर्व राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी गोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 7 नवंबर 2024

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाजसेवी गोपाल व्यास को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके निधन के बाद रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर में उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप दान किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गोपाल व्यास को उनके निवास में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एम्स परिसर में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने व्यास को श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने गोपाल व्यास के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि व्यास ने कई अनुकरणीय कार्य किए हैं। हम सभी उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे; उनका जीवन प्रेरणादायी रहा है। उपमुख्यमंत्री साव ने व्यास को विनम्र श्रद्धांजलि दी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक अच्छे व्यक्ति थे और उनका जाना बहुत ही दुखद है।

 

 

 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पवन साय, नारायण नामदेव, हिंदी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष शंशाक शर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में मीसाबंदी को उनकी मृत्यु पर राजकीय सम्मान देकर विदाई देने का निर्णय लिया है। निर्णय के परिपालन में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा राजकीय सम्मान के साथ मीसाबंदी गोपाल व्यास की अंतिम विदाई की व्यवस्था की गई।

Share
पढ़ें   Breaking : 'सरकार के कामकाज पर चर्चा हुई'...राहुल गाँधी के साथ मीटिंग के बाद निकलकर बोले पुनिया, कहा-'ढाई साल CM के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *