CM विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायकों को बाहर किए जाने पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया; धारा 370 हटाने के बाद राज्य में खुशहाली और शांति की स्थापना का किया दावा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ जम्मू कश्मीर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 नवंबर 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को धारा 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा हटाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब से केंद्र ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया है, तब से वहां खुशहाली आई है, अमन-चैन स्थापित हुआ है, और शांति का माहौल बना है। आतंकवाद की घटनाओं में 70% की कमी आई है, नागरिकों की मृत्यु में 80% की कमी हुई है, और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 300% की वृद्धि हुई है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर का बजट भी शत-प्रतिशत बढ़ा है, और आतंकवाद अब केवल दो-तीन जिलों में सिमट गया है। केंद्र ने 80,000 करोड़ का विशेष पैकेज प्रदान किया है, और वहां 56,000 करोड़ का निवेश हुआ है। मुख्यमंत्री साय का कहना है कि ये सभी बदलाव धारा 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद संभव हुए हैं, जो कांग्रेस को स्वीकार नहीं हो रहे हैं।

साथ ही, उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा विधानसभा से बाहर निकाला गया, यह लोकतंत्र की हत्या है, और देश की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share
पढ़ें   *गांधी जयंती पर रायपुर में शिक्षक एलबी संवर्ग की पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति, पदोन्नति और महंगाई भत्ता के लिए सत्याग्रह पदयात्रा : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का बड़ा आंदोलन, 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत, 25 नवम्बर को राजधानी में मंत्रालय तक पैदल मार्च*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *