प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2024 (बुधवार): रायपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या के मामले में संभागायुक्त महादेव कावरे ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आम जनता, विभिन्न संस्थाएं और कर्मचारी संघ 13 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक अपने दस्तावेज, साक्ष्य और गवाहियां संभागायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
संभागायुक्त ने सभी इच्छुक पक्षों से इस मामले से जुड़े दस्तावेज और प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा और तिथियां तय की हैं। इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं, या कर्मचारी संघ इस मामले से संबंधित कोई भी साक्ष्य या गवाही कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक रायपुर संभाग के कमिश्नर कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामले की जांच के लिए संभागायुक्त महादेव कावरे को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हें जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।