अच्छी खबर: रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर तक ट्रेन सेवा का ट्रायल आज, यात्रियों को जल्द ही मिलेगा सुविधाजनक और नया यात्रा विकल्प

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2024 (बुधवार):लंबे इंतजार के बाद रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर तक ट्रेन सेवा का ट्रायल आज किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नए रूट पर पहली ट्रेन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन में रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे, जो ट्रैक और अन्य पहलुओं का निरीक्षण करेंगे।

ट्रेन रायपुर से निकलकर मंदिर हसौद, सीबीडी, और अन्य स्टेशनों से होते हुए अभनपुर तक जाएगी और वहां से थोड़ी देर रुकने के बाद रायपुर लौट आएगी। रेलवे अफसरों की टीम ट्रायल के दौरान ट्रैक और स्टेशन की खामियों का आकलन करेगी। अगर ट्रायल सफल होता है, तो जल्द ही रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन की नियमित सेवा शुरू होने की घोषणा की जाएगी।

इस रूट पर छह स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें रायपुर, मंदिर हसौद, नवा रायपुर का उद्योग नगर सीबीडी स्टेशन, केंदी, और अभनपुर स्टेशन शामिल हैं। मेमू ट्रेन सेवा के तहत यात्रियों को सुविधा देने के लिए सुबह और शाम एक-एक ट्रेन चलाने की योजना है। रेलवे अधिकारियों ने इस सेवा के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे रायपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को एक नया और सुगम यात्रा विकल्प उपलब्ध हो सकेगा।

 

 

 

Share
पढ़ें   SECL में कार्यशाला : "रिजर्वेशन पालिसी फार एससी/एसटी एण्ड ओबीसी इन रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, दो दिनों तक चलेगी कार्यशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *