प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2024 (बुधवार):लंबे इंतजार के बाद रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर तक ट्रेन सेवा का ट्रायल आज किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नए रूट पर पहली ट्रेन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन में रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे, जो ट्रैक और अन्य पहलुओं का निरीक्षण करेंगे।
ट्रेन रायपुर से निकलकर मंदिर हसौद, सीबीडी, और अन्य स्टेशनों से होते हुए अभनपुर तक जाएगी और वहां से थोड़ी देर रुकने के बाद रायपुर लौट आएगी। रेलवे अफसरों की टीम ट्रायल के दौरान ट्रैक और स्टेशन की खामियों का आकलन करेगी। अगर ट्रायल सफल होता है, तो जल्द ही रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन की नियमित सेवा शुरू होने की घोषणा की जाएगी।
इस रूट पर छह स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें रायपुर, मंदिर हसौद, नवा रायपुर का उद्योग नगर सीबीडी स्टेशन, केंदी, और अभनपुर स्टेशन शामिल हैं। मेमू ट्रेन सेवा के तहत यात्रियों को सुविधा देने के लिए सुबह और शाम एक-एक ट्रेन चलाने की योजना है। रेलवे अधिकारियों ने इस सेवा के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे रायपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को एक नया और सुगम यात्रा विकल्प उपलब्ध हो सकेगा।