• 27 सितंबर से गायब थी मां के साथ उनकी बेटी और बेटा
• पुलिस की निष्क्रियता भी बनी बड़ी वजह
अंजलि सिंह के साथ प्रमोद मिश्रा
सरगुजा, 16 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के गांव के खेत में तीन नर कंकाल मिलने से शुक्रवार को बलरामपुर में सनसनी फैल गई। पुलिस की शिनाख्त में कंकाल कुसमी से 27 सितंबर को लापता हुई महिला, उसकी 16 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय पुत्र के हैं। इस बात को पुख्ता करने पुलिस ने कंकाल के डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। पुलिस इस मामले में हत्या के नजरिए से जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले में पुलिस की जांच की सुई झारखंड के बरगढ़ के संदेही की तरफ है।
मामले का जब खुलासा हुआ तो जो बातें सामने आई वह चौंकाने अली है । दरअसल, लव अफेयर में मुख्तार अंसारी ने लापता मां-बेटी और बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मुख्तार के भाई आरिफ का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी। तीनों को गांव से 80 किलोमीटर दूर ले जाकर मारा गया है। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार का है।
दरअसल, शुक्रवार को बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में 3 नर कंकाल मिले थे, जिसमें तीन खोपड़ी और बॉडी के अन्य पार्ट्स बरामद हुए। साड़ी, सलवार, पैंट और अन्य कपड़ों भी मिले। तीनों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (6) के रूप में हुई।
यह नर कंकाल ग्राम दहेजवार में ईंट भट्टा के पास मिले है। शुक्रवार की सुबह पारसनाथ के खेत में ग्रामीणों ने 3 लोगों का नर कंकाल देखा। यह बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। तीनों नर कंकाल खेत में करीब 20 मीटर के दायरे के भीतर पड़े हुए थे। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने खेत के चारों ओर बेरिकेडिंग कर दी गई। साथ ही आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने जिले में गुम इंसान की फाइल खंगालनी शुरु की तो पता चला कि कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी के वार्ड 1 कुम्हारपारा निवासी 35 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर अपनी 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के साथ 27 सितंबर से लापता है। ये तीनों 27 सितंबर को दिन में 12 बजे मार्केट गए थे, इसके बाद घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद पति ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस व परिजन तीनों की तलाश में जुटे थे। वहीं जब 15 नवंबर को दहेजवार में तीन नरकंकाल मिले तो कौशल्या के पति सूरजदेव को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि सूरजदेव ने मंगलसूत्र, कुछ कपड़े देखकर तीनों नरकंकाल की पहचान पत्नी, बेटी व बेटे के रूप में की।
कुसमी से बलरामपुर ले गया मुख्तार अंसारी
अब तक के पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि तीनों की हत्या मुख्तार अंसारी ने की है। कौशल्या ठाकुर, मुस्कान और मिंटू ठाकुर को लेकर मुख्तार अंसारी कुसमी से बलरामपुर लेकर गया। दहेजवार में जहां कंकाल मिले हैं, उसके पास ही झोपड़ीनुमा घर है। तीनों को वहां रखा।
जहां शवों को फेंका, वहां लोगों नहीं था आना जाना
रात में तीनों जब सो गए तो कुल्हाड़ी से सिर और माथे पर कई वार किए। तीनों को रात में ही मारा और लाश को पानी भरे खाली खेत में बने नाले में फेंक आया। शव गलकर बहते भी रहे। इस कारण बदबू ज्यादा नहीं फैली।
मुख्यमंत्री कैंप बगिया में भी शिकायत, FIR नहीं
मामले में मुख्यमंत्री कैंप बगिया में कौशल्या की मां कमला बाई ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। आरिफ से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि उसका भाई मुख्तार अंसारी तीनों को लेकर गया है। मुख्तार से भी पूछताछ हुई, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ सकी।
कुसमी थाना प्रभारी लाइन अटैच
मामले में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल पर कार्रवाई की गई है। जितेंद्र जायसवाल को पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को थाना प्रभारी कुसमी बनाया गया है। हालांकि आदेश अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस फेरबदल को प्रशासनिक बताया गया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
बलरामपुर पुलिस ने मां-बेटी और बेटे की हत्या के आरोप में झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी, उसके भाई आरिफ अंसारी और बलरामपुर का एक शख्स पुलिस कस्टडी में है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।