10 Apr 2025, Thu 8:51:33 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2025 के लिए घोषित किया वार्षिक कैलेंडर : 26 दिन त्योहार अवकाश, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश सहित, रजिस्ट्री कार्यालय पर भी लागू होंगे नियम

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 16 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2025 के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें कुल 26 दिनों के त्योहार अवकाश, 26 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश और 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश निर्धारित किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट 12 मई से 6 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद रहेगा। हालांकि, इस अवधि में रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा।

22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान 22 से 24 दिसंबर तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा, जबकि 26 से 31 दिसंबर तक यह बंद रहेगा।

इसके अतिरिक्त, हाई कोर्ट प्रत्येक रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहेगा। कैलेंडर में छत्तीसगढ़ और देशभर में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों और विशेष अवसरों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों का निर्धारण किया गया है।

Share
पढ़ें   अन्नदाताओं से किया गया एक बड़ा वादा पूरा: कैबिनेट मंत्री बृजमोहन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed