13 Apr 2025, Sun 7:35:58 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का किया पुनर्गठन : हाई कोर्ट के जज नरेंद्र कुमार व्यास बने अध्यक्ष, नवल किशोर अग्रवाल और विमला सिंह कपूर को मिली सदस्यता

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है। इस बोर्ड की अध्यक्षता हाई कोर्ट के मौजूदा जज नरेंद्र कुमार व्यास करेंगे। उनके साथ बोर्ड में दो सेवानिवृत्त जज नवल किशोर अग्रवाल और विमला सिंह कपूर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। यह कदम गृह विभाग के निर्णयों और सलाह को अधिक सटीक और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। सलाहकार बोर्ड का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों पर निष्पक्ष राय और सिफारिशें देना है।

 

गौरतलब है कि बोर्ड में वरिष्ठ न्यायाधीशों की नियुक्ति से निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ने की उम्मीद है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बड़ा फैसला: दंतेवाड़ा के गीदम में मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को मिली 299.85 करोड़ की मंजूरी, बस्तर अंचल को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed