महाराष्ट्र में 29 नवंबर को संभावित शपथ ग्रहण समारोह: बीजेपी के 25 विधायक, शिंदे और पवार गुट से 5-7 विधायक लेंगे शपथ; मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार

Bureaucracy Exclusive Latest महाराष्ट्र

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंबई, 26 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है, जिसमें बीजेपी के कोटे से 25 विधायक शपथ लेंगे। इसके अलावा, शिवसेना के शिंदे गुट और अजीत पवार गुट से 5-7 विधायक शपथ लेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और इसके नेता दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी का होना चाहिए।

 

 

 

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब राजनाथ सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों प्रमुख दल – बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) – अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की उम्मीद लगाए हुए हैं। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।

Share
पढ़ें   मल्लिकार्जुन खरगे का CG दौरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, कल रमन सिंह के गढ़ में सभा को करेंगे संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *