4 Apr 2025, Fri 9:13:01 PM
Breaking

महाराष्ट्र में 29 नवंबर को संभावित शपथ ग्रहण समारोह: बीजेपी के 25 विधायक, शिंदे और पवार गुट से 5-7 विधायक लेंगे शपथ; मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंबई, 26 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है, जिसमें बीजेपी के कोटे से 25 विधायक शपथ लेंगे। इसके अलावा, शिवसेना के शिंदे गुट और अजीत पवार गुट से 5-7 विधायक शपथ लेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और इसके नेता दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी का होना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब राजनाथ सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों प्रमुख दल – बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) – अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की उम्मीद लगाए हुए हैं। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 09 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति, बस्तर संभाग के अस्पतालों में होगा सुधार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed