6 Apr 2025, Sun 6:23:23 AM
Breaking

रायपुर : ऑपरेशन थिएटर आग में बहादुरी दिखाने वाले बलराज सिंह सहित 16 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, 5 पर गिरी गाज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 नवंबर 2024

रायपुर पुलिस ने अक्टूबर महीने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को COP OF THE MONTH सम्मान से नवाजा। ऑपरेशन थिएटर में लगी आग से लोगों की जान बचाने वाले आरक्षक बलराज सिंह सहित कुल 16 पुलिसकर्मियों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

अक्टूबर माह में सम्मानित पुलिसकर्मी

1. निरीक्षक भावेश गौतम (माना थाना प्रभारी): सौंपे गए कार्यों को लगन और समयसीमा में पूरा करने के लिए।

2. प्रआर सियाराम चंदेल (आजाद चौक): थाने के कार्यों के प्रति समर्पण के लिए।

3. आरक्षक मेलाराम प्रधान और गुलशन साहू: चोरी के मामलों में ₹15 लाख की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए।

4. आरक्षक सुनील शुक्ला (पुरानी बस्ती): 40 किग्रा गांजा और हत्या के आरोपियों को पकड़ने में भूमिका।

5. सउनि नीलमणी साहू और प्रआर प्रमोद आडिल: चेकिंग के दौरान 12 किग्रा सोना बरामद करने के लिए।

6. महिला आरक्षक पुष्पा सोनी (यातायात): शारदा चौक पर यातायात व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए।

7. निरीक्षक रोहित मालेकर (सिविल लाइन): सौंपे गए कार्यों को कुशलता से पूरा करने के लिए।

8. आरक्षक अमित घृतलहरे और संजय मरकाम (एसीसीयू): हत्या के दो मामलों में आरोपियों को पकड़ने के लिए।

9. आरक्षक बलराज सिंह (मौदहापारा): मेकाहारा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने पर लोगों की जान बचाने के लिए।

10. आरक्षक जगेश्वर रात्रे (गोबरा नवापारा): लंबित शिकायतों के निपटारे और गुंडा फाइल खोलने के लिए।

11. सउनि चंद्रहास वर्मा और प्रआर ऐश्वर्य मारकंडे (मंदिर हसौद): 170 किग्रा गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए।

पढ़ें   MLA कविता प्राण लहरे ने जिससे लिया आशीर्वाद, आखिर कौन है पादरी बजिंदर सिंह? : रेप के आरोप में गिरफ्तारी के साथ धर्मांतरण कराने का लग चुका है आरोप, MLA कविता ने बजिंदर से आशीर्वाद लेते कहा - 'हाले लुइया.... मैंने हेल्प प्रेयर करवाई...'

दंडित कर्मियों की सूची

इसी दौरान, पांच पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई:

1. प्रआर लीलाराम ध्रुव (आजाद चौक): ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और ड्यूटी के दौरान शराब पीने पर निलंबित।

2. प्रआर महेश नेताम (टिकरापारा): गंभीर शिकायतों के चलते लाइन अटैच।

3. तीन अन्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच कर वेतन में कटौती की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई दी और अनुशासनहीनता पर सख्त कदम उठाने का संदेश दिया।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed