प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 27 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के ओकरा पथलपारा में पदस्थ पटवारी पवन पाण्डेय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
12 हजार की रिश्वत की मांग
सूत्रों के अनुसार, पटवारी पवन पाण्डेय ने फौती नामांतरण के बदले 12 हजार रुपये की मांग की थी। वह लंबे समय से आवेदक पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर आवेदक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की।
एसीबी ने रची जाल
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार को जब पटवारी रिश्वत की राशि ले रहा था, उसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी
एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई कर रही है। यह घटना दिखाती है कि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।