प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 2 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आबकारी विभाग और पुलिस ने राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान 55 लीटर से अधिक महंगी शराब जब्त की गई, जबकि बिलासपुर में पुलिस ने हुक्का पार्टी कर रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
रायपुर: अवैध शराब पर कार्रवाई
शनिवार रात आबकारी विभाग ने शगुन फार्म हाउस में छापा मारा और हरियाणा से तस्करी कर लाई गई महंगी प्रीमियम शराब की कई बोतलें जब्त की। इनमें जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोदका, सिल्वर पैटरॉन टकीला, जैकब क्रीक, सुला, और कोरोना जैसी ब्रांड शामिल हैं। इनकी कीमत छत्तीसगढ़ में प्रति बोतल 5000 रुपये से अधिक है, जबकि हरियाणा में ये 1200-2000 रुपये के बीच उपलब्ध हैं।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई। आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम ने फार्म हाउस पर शराब परोसने की अवैध गतिविधियों की सूचना पर यह कदम उठाया। छापेमारी के दौरान पता चला कि फार्म हाउस में शहर के बड़े कारोबारियों की वीकेंड पार्टी चल रही थी, लेकिन शराब परोसने के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं लिया गया था।
बिलासपुर: हुक्का पार्टी पर छापा
दूसरी ओर, बिलासपुर पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हुक्का पार्टी कर रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने मौके से हुक्का और अन्य सामग्री जब्त की।
नशे के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख
आबकारी विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन को रोकने के लिए इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।