बिलासपुर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में बड़ी लापरवाही! बहतराई स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात जवानों को परोसे गए खाने में निकला जिंदा कीड़ा, वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

Bureaucracy CRIME Vacancy छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 06 दिसंबर 2024

बिलासपुर में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। बहतराई स्टेडियम में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए गए भोजन में जिंदा कीड़े पाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही है।

 

 


क्या है मामला?
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़े मिलने की शिकायत सामने आई। जवानों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई और वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
मामले के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया में खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को सौंपी गई थी, उसकी लापरवाही की जांच की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया प्रभावित
बहतराई स्टेडियम में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती चल रही है। इस घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। युवाओं और परिजनों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share
पढ़ें   चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन वनमंत्री केदार कश्यप ने कुलदेवी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना