CG में पत्रकार प्रेस परिषद का गठन : रविश अग्रवाल को मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी, प्रमोद मिश्रा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी, पत्रकार बोले : “पत्रकारिता क्षेत्र में लंबे अनुभव का मिलेगा लाभ”

Exclusive Latest National छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 13 दिसंबर 2024

देश की पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों के हितों के सदैव कार्य करने वाली संगठन भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था ‘पत्रकार प्रेस परिषद’ के छत्तीसगढ़ ईकाई का भी गठन हुआ है । प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जहां बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के रहने वाले रविश अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया है । वहीं प्रदेश महासचिव के पद पर बलौदाबाजार जिले के कटगी गांव के रहने वाले प्रमोद मिश्रा को जिम्मेदारी मिली है ।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने दोनों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है । दोनों पत्रकारों को नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश भर के पत्रकारों ने खुशी जताते हुए राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में पत्रकारों की हितों के लिए दोनों पदाधिकारी सदैव तत्पर रहेंगे, इसका हमें पूरा भरोसा है ।

 

 

पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों की हितों में कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था है, जो देश भर में पत्रकारों को हितों के लिए कार्य कर रही है । देश भर के पत्रकार इस संस्था से जुड़े हुए हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी रविश अग्रवाल को

रविश अग्रवाल को पत्रकारिता के अनुभव 18वर्षों का लंबा अनुभव है ।
उनकी शिक्षा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से हुई है जहां से अध्ययन करते हुए सन् 2011 में पत्रकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा की डिग्री हासिल की साथ ही विश्वविद्यालय में टॉप रहते हुए गोल्डमेडलिस्ट भी बने।

प्रमोद मिश्रा को भी पत्रकारिता का लंबा अनुभव

प्रदेश महासचिव दायित्व मिलने वाले प्रमोद मिश्रा ने रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से एम एस सी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पढ़ाई की है । वर्ष 2014 से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले प्रमोद मिश्रा ने ग्रामीण अंचल से लेकर राजधानी रायपुर में पत्रकारिता की है ।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : दुष्कर्म कर 7 साल की बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले को फांसी की सजा, 7 महीने में ही कोर्ट ने दिया फैसला

क्या कहना है पदाधिकारियों का?

प्रदेश अध्यक्ष रविश अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करने के साथ प्रदेश के पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा कार्य करेंगे साथ ही समाज के हित के लिए कार्य करेंगे । महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों को मजबूत करने के साथ उनके हितों के लिए हमेशा कार्य करेंगे ।

Share