CM विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर : रायपुर में ‘राष्ट्रपति ध्वज सम्मान’ और जगदलपुर में ‘बस्तर ओलम्पिक समापन समारोह’ में होंगे शामिल, जानें आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम….

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग रायपुर

रायपुर, 15 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा, जिसमें वह रायपुर से जगदलपुर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सुबह 09:40 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर वह 10:00 बजे होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर के अटल नगर पहुंचेंगे। यहां कुछ समय के लिए विश्राम करने के बाद वह 10:30 बजे पुनः होटल से प्रस्थान कर 11:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन, रायपुर पहुंचेंगे।

पुलिस परेड ग्राउंड में 11:00 बजे “राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह” का आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम बेहद सम्मानजनक और गरिमामय वातावरण में संपन्न होगा।

 

 

इसके उपरांत, 01:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री प्रस्थान करेंगे और 01:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे। वहां से विशेष विमान के माध्यम से वह 01:50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

मुख्यमंत्री 02:35 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर, जिला बस्तर पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद वह 02:40 बजे एयरपोर्ट से रवाना होकर 02:50 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान, जगदलपुर पहुंचेंगे।

जगदलपुर में आयोजित 02:50 बजे “बस्तर ओलंपिक समापन समारोह” में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे और समापन समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 05:00 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान से प्रस्थान करेंगे और 05:15 बजे सर्किट हाउस, जगदलपुर पहुंचेंगे।

शाम को कुछ समय के लिए सर्किट हाउस में विश्राम के बाद, 06:20 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से प्रस्थान करेंगे और 06:30 बजे शौर्य भवन, जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री 08:30 बजे शौर्य भवन से रवाना होंगे और 08:40 बजे सर्किट हाउस, जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

पढ़ें   CG में BJP ने किया वादा पूरा: सरकार खरीदेगी प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान, 3100 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा दाम, आदेश हुआ जारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस पूरे दिन के कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण आयोजनों में उनकी सहभागिता राज्य के विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *