रायपुर, 15 दिसम्बर 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ पुलिस को उनके 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार राज्य की पुलिस बल की असाधारण सेवा और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।
यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का पल है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।