26 May 2025, Mon
Breaking

ब्रेकिंग न्यूज़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 में हुए शामिल, छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

रायपुर, 15 दिसम्बर 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ पुलिस को उनके 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार राज्य की पुलिस बल की असाधारण सेवा और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का पल है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Share
पढ़ें   आदिम जाति मंत्री ने प्रयास आवासीय कन्या विद्यालय रायपुर का किया औचक निरीक्षण : बच्चों के भोजन को स्वयं चखकर किया गुणवत्ता का परीक्षण; खेल और सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देने मिलेगी खेल व सांगीतिक सामग्री, बनेगा बॉस्केट बॉल कोर्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed