बलौदाबाजार, 17 दिसंबर 2024
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर क्रिसमस के अवसर पर अवैध चर्च प्रार्थना सभाओं पर कार्रवाई की मांग की है। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले के कई गांवों में अवैध रूप से कुछ लोग फर्जी पास्टर या पादरी बनकर निजी या अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि पर प्रार्थनासभाओं का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन आयोजनों के माध्यम से भोले-भाले और कमजोर हिन्दू समाज के लोगों को इलाज के नाम पर झांसा देकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और हाल ही में कुछ गांवों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है।
विहिप ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि संविधान में मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का पालन करते हुए जोर-जबरदस्ती और अवैध आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही ऐसे स्थानों पर, जहां ईसाई या अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी नहीं है, वहां लाउडस्पीकर का उपयोग कर भीड़ एकत्र करने और शोर-शराबा करने पर पाबंदी लगाई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसंयोजक विजय साहू, प्रखंड संयोजक विनय धींवर और द्वारिका साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।