गौवंशों की तस्करी कर रहे थे शमताज, नसीम, मुस्तकीम, जिशान..पुलिस ने जान जोखिम में डालकर गौ-वंश को मुक्त कराया

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

• मवेशियों से भरे ट्रक वाहन का पीछा करने पर उसका पहिया फट गया एवं वाहन में आग लग गया था
• गौ-तस्करी में सम्मिलित कुल 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अन्य फरार 04 आरोपियों की पतासाजी जारी
• गौ-तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के कुल 35 वाहन कीमती लगभग रू. 3,50,00,000 /- (तीन करोड़ पचास लाख रू.) को जप्त किया जा चुका है।

जशपुर, 23 दिसंबर 2024| बीती रात्रि में जशपुर पुलिस को विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर आयसर ट्रक वाहन से बगीचा के रास्ते भारी मात्रा में मवेषियों की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर एसडीओपी बगीचा दिलीप कुमार कोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी एवं आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, साथ ही लोरो घाटी के पास दूसरी टीम द्वारा तगड़ा बेरिकेटिंग लगाकर किनारे में छिपकर वाहन के आने का इंतजार किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार उक्त ट्रक वाहन लोरो घाटी में आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस एवं तगड़ा बेरिकेटिंग को देखकर वह अपने वाहन को रिवर्स में लेकर वापस जाने लगा। इस पर पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया एवं इस दौरान तस्करों का ट्रक वाहन का पहिया फट गया। तब भी वह अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा जिससे उसके वाहन में आग लग गई एवं वाहन को रास्ते में खड़ी कर भाग रहे थे। भागने के दौरान पुलिस द्वारा 01 को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूरी रात ऑपरेशन की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी के द्वारा की जा रही थी।

पढ़ें   CG JOB ALERT : SI के 278 पदों के साथ कुल 341 पदों पर होगी भर्ती, CGPSC ने जारी किया भर्ती का विज्ञापन

वाहन में आग लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी जशपुर एवं फायर बिग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे एवं ट्रक वाहन में लगे आग पर काबू पाया गया, तथा पुलिस बल द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर गौवंशीय पशुओं का रेस्क्यू किया गया। अगर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर नहीं पहुंचता तो बड़ी दुर्घटना व जान माल की घटना हो सकती थी। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से 14 नग जीवित गौ-वंश एवं 06 नग पूर्व से मृत गौ-वंश जप्त किया गया है।

 

 

पुलिस द्वारा अन्य भागे हुये आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। भागे हुये आरोपियों के संबंध में मुखबीर से सूचना मिला कि एक यात्री बस में बिना जूता, चप्पल पहने कुछ लोग सफर कर रहे हैं। इस पर कोतवाली स्टाफ़ द्वारा बस को रोककर संदेही 03 अन्य आरोपियों को पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। जीवित गौ-वंश को सुरक्षार्थ रखवाया गया है। पूछताछ में सभी गौ-तस्करों ने अपने अन्य फरार 04 साथियों के साथ मिलकर उक्त गौ-वंश को तस्करी कर जशपुर होते हुये झारखंड की ओर ले जाना बताया। थाना जशपुर में उक्त गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के फरार 04 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी जशपुर चंद्रषेखर परमा, एसडीओपी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, निरीक्षक रविशकर तिवारी, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सतीष सोनवानी, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, स.उ.नि. पाल, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, प्र.आर. जनरल सलीम तिग्गा, प्र.आर. 426 राजेश पाल, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. बेलसाजर कुजूर, आर. कुलरंजन एक्का, आर. शरद भगत, आर. 135 अनूप साहनी का योगदान रहा है।

पढ़ें   पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा कहा गया है कि – “बीती रात्रि जशपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा रातभर घेराबंदी कर काईकछार के पास से ट्रक वाहन से 14 नग गौ-वंश को मुक्त कराया

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *