रायपुर, 27 दिसंबर 2024
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू वर्मा ने प्रथम, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम वर्ष की छात्रा भूमिका साहू ने द्वितीय और बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम वर्ष की छात्रा पारुल जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने विजेता छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को सत्य और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें कभी असत्य के सामने नहीं झुकना चाहिए। उन्होंने सिक्ख गुरु श्री गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद किया।
कार्यक्रम में डॉ. नृपेंद्र शर्मा ने वीरता और साहस के महत्व पर जोर दिया और विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व विद्यार्थी बलवंत खन्ना ने जीवन में कमियों को सुधारने के कौशल की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किया और अपनी पुस्तक “है तो है” को शिक्षकों और विद्यार्थियों को भेंट किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।