रायपुर. 7 जनवरी 2025
लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसे दिए गए सभी कार्य निरस्त कर दिए हैं। बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के विभागीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा सुरेश चंद्राकर का पंजीयन निलंबित किया गया है। मुख्य अभियंता द्वारा लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार, बीजापुर के पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने तथा गिरफ्तार किए जाने के कारण उसके पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की गई थी।
मुख्य अभियंता की अनुशंसा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सुरेश चंद्राकर को दिए गए सड़क निर्माण के कार्यों को लंबे समय तक बंद पाए जाने तथा कार्यों की धीमी गति के कारण उसे दिए गए सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया है।
बुलडोजर से लेकर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई सरकार और प्रशासन द्वारा की गई है । एक तरफ जहां सुरेश के अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई, तो वहीं दूसरी तरफ उसके बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया । कार्रवाई यहीं पर नहीं रुकी सुरेश के व्यावसायिक ठिकानों पर GST विभाग की रेड पड़ी । कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहा और आज सुरेश के ठेकदारी के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया साथ ही उसको दिए गए सभी कार्यों को निरस्त भी PWD विभाग के द्वारा कर दिया गया ।
इतनी कार्रवाई के बाद बीजेपी मीडिया प्रमुख अमित चिमनानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए लिखा है कि पत्रकार स्व: मुकेश चंद्रकार के हत्यारे कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार का pwd लाइसेंस रद्द,सारे ठेके निरस्त,प्रतिष्ठानों पर GST छापा, इससे पहले अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही हो चुकी है,बैंक खाते सील कर दिए गए है ये विष्णु का सुशासन है।वही कांग्रेस ने अभी तक इस हत्यारे को पार्टी से निष्कासित तक नहीं किया । बेशर्म कांग्रेस..
इस मामले में बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोले हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के तरफ से कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया है । आज ही एक पोस्टर जारी कर बताया गया कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सुरेश चंद्राकर को प्रदेश समन्वयक बताते हुए ऑब्जर्वर बनाया गया था ।