प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 जनवरी 2025
पंडरी मोवा ओवरब्रिज में सड़क की ख़राब गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ मौके पर पहुंचकर खुद सड़क पर बैठकर स्थिति का जायजा लिया।
डिप्टी CM ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द सुधार के निर्देश दिए। सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का सही उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए।
इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।