न्यूज़ डेस्क
रायपुर, 15 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामला में बड़ा अपडेट आया है। अब से कुछ देर पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास 72 करोड़ रुपए का हिसाब प्राप्त हुआ है। जिस पैसे का उपयोग कांग्रेस भवन और हरीश लखमा के घर बनाने में हुआ है।
इडी के वकील ने बताया कि कारोबारी अरविंद सिंह से 50 लाख रुपए और AP त्रिपाठी से कवासी लखमा को डेढ़ करोड़ रुपए मिलते थे। ED अधिवक्ता सौरभ पांडे ने ये सारी जानकारी साझा की है।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले गिरफ़्तार कर लिया है। आज रायपुर में पूछताछ के बाद लखमा को गिरफ़्त में लिया गया है।
https://www.instagram.com/reel/DE2pMA-t-e3/?igsh=MTBsMHR4NWlyN3V0YQ==
कवासी लखमा को इडी अपनी कस्टडी में रखकर कोर्ट में पेश करने पहुँची। इस दौरान पहले से चर्चा थी कि लखमा की गिरफ़्तारी होगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित ऑफिस में तीसरी बार पूछताछ के लिए पहुंचे थे, तब कवासी को इडी ने अरेस्ट कर लिया है।