प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ऑटो एक्सपो का शुभारंभ करेंगे साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
रायपुर ऑटो एक्सपो (Raipur Auto Expo) में वाहनों की खरीदी पर सरकार ने बड़ी छूट देने का फैसला किया है। इसके मुताबिक स्थानीय साइंस कॉलेज ग्राउंड में ऑटो एक्सपो का आयोजन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। इसमें RTO गाड़ियों की खरीदी के दौरान होने वाले रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत का डिस्काडंट देगी।
RTO ने नोटिफिकेशन में डिस्काउंट के बारे में बताया था
ऑटो एक्सपो में वाहन छूट एवं अन्य शर्तों के बारे राज्य सरकार के नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें बताया गया कि ऑटो एक्सपो में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन चिन्ह आवंटन के लिए वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों को छोड़कर) के लाइफ टाइम टैक्स के भुगतान में, मोटरयान कर (Motor Vehicle Tax) में एकमुश्त 50 प्रतिशत छूट देना का जिक्र किया गया है।
बीजेपी की बड़ी बैठक
प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज शाम बीजेपी की बड़ी बैठक होगी । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी । बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे ।
लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में सुकमा बंद
प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री और विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आज सुकमा बंद का ऐलान किया है । दरअसल, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में कल ईडी की टीम ने कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है साथ ही 21 जनवरी तक रिमांड भी रखा है ।