प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर खाद्य विभाग ने 5100 किलो नकली पनीर जब्त किया है । विभाग ने सोमवार को रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड में दूसरे राज्यों से आने वाली नकली पनीर की खेप जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश से 49 बॉक्स और बस के जरिए पुणे की एक डेयरी से 53 बॉक्स पनीर आए थे।
अफसरों के मुताबिक डालडा, स्कीम मिल्क पाउडर पाम ऑयल को मिलाकर पनीर तैयार किया गया है। जांच के दौरान जो दस्तावेज मिलें है, उसमें एक किलो पनीर की कीमत 171 रुपए लिखी है। हालांकि सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रायपुर में रोजाना अलग-अलग राज्यों से 1000 किलो नकली पनीर की सप्लाई की बात सामने आई है।
राज्यपाल और CM होंगे कार्यक्रम में शामिल
राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में NIT, रायपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम कल्पनाएं : बेहतर भारत निर्माण की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बतौर अतिविशिष्ट अतिथि राज्यपाल रमेन डेका, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और डिप्टी CM विजय शर्मा शामिल होंगे । कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी ।
पीसीसी चीफ दीपक बैज की प्रेसवार्ता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:30 बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे । यह प्रेसवार्ता नगरीय निकाय चुनाव के विषय में ली जाएगी । दीपक बैज की मांग है कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव परिणाम एक साथ घोषित किए जाए ।
कोरबा में थैले में मिला युवती कटा सिर,कलाई और पंजा
कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला। इसमें लंबे बालों के साथ युवती का कटा हुआ सिर, एक कलाई का हिस्सा और एक पंजा था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।
मामला सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके का है। सोमवार को कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास पहुंचे थे। यहीं उन्हें प्लास्टिक का थैला मिला। सिर और शरीर के अंगों को काले-मरून रंग के कपड़े से लपेटा गया था। थैले में एक इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है।