12 May 2025, Mon 6:12:53 PM
Breaking

दुर्ग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कोडा कार से जब्त की 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम: व्यापारी का बताया जा रहा पैसा, मामला एसडीएम कोर्ट में पेश

ब्यूरो रिपोर्ट

दुर्ग, 21 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में चेकिंग अभियान तेज हो गई है. वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है. यह रकम व्यापारी का बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है.

 

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली. मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है.

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है. यह पैसा व्यापारी का है. मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है.

Share
पढ़ें   CG के कोंडागांव में पुलिस की दरिंदगी : बीच बाजार आदिवासी युवक को पटक-पटक कर पीटा, थाना प्रभारी के सामने एएसआई की गुंडागर्दी, SP ने लिया संज्ञान, लाइन अटैच कर निलंबन की कार्रवाई शुरू

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed